अहमदाबाद/क्रिकेट: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा  भारी होता जा रहा है भारत को पहली पारी में 160 रन की बढ़त मिली जिसमे ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुन्दर का अहम योगदान रहा पंत ने 101 रन की शानदार पारी खेली और सुंदर ने नाबाद रहते हुए 96 रन का योगदान दिया।



हम आपको बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट का आज तीसरा दिन है. पहले सेशन में बाजी भारतीय टीम के नाम रही थी और अब दूसरे सेशन में भी उसका रंग जमता दिख रहा है. पहले तो अश्विन ने बैक टू बैक दो झटके दिए. उसके बाद अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटका दिए हैं. 


दूसरी पारी में इंग्लैंड गवां चुका है 4 विकेट 

इस तरह इंग्लैंड को कुल 4 झटके अब तक लग चुके हैं. इंग्लैंड का चौथा विकेट बेन स्टोक्स के तौर पर गिरा. भारत को पहली पारी में 160 रन की लीड मिली है. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और ओली पोप फिलहाल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Previous Post Next Post