चेन्नई/चेपॉक: चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड पर भारी पड़ गयी| अभी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है| हम आपको बता दें की चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज कुल 15 विकेट गिरे। जिसमें भारत के तरफ से 5 और इंग्लैंड के तरफ से पूरी टीम वापस पैवेलियन लौट चुकी है। वहीं टीम इंडिया दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन बनाये। इस तरह टीम इंडिया कुल 249 रनों की लीड ले चुकी है।

भारतीय टीम की तरफ से सीनियर ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को ढेर कर दिया। वहीं टीम इंडिया के तरफ से पिच पर रोहित शर्मा 25 रन और पुजारा 7 रन पर खेल रहे है। टीम इंडिया ने जिस तरह का तैवर दिखाया है, उससे साफ है कि इंग्लैंड के लिये मैच में वापसी अब असंभव ही दिख रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यह मैच तीन दिन में भी समाप्त हो जाए तो आश्चर्य नहीं होगा।


भारत की तरफ से दूसरी पारी का आगाज करने उतरे ओपनर शुभमन गिल को स्पिनर जैक लीच ने आउट कर दिया|  ऐसे में टीम इंडिया का पहला विकेट 42 के स्कोर पर गिरा। लेकिन भारतीय टीम के लिये राहत की बात है कि रोहित शर्मा और पुजारा फिलहाल पिच पर जमे हुए है।

Previous Post Next Post