1. दुखती आँखों वाले को सामने दीपशिखा अच्छी नहीं लगती| -कालिदास जी

2.अनर्थ अवसर की ताक में रहते हैं| -कालिदास जी

Kalidas Quotes in Hindi image


3.दुष्ट अपकार से नहीं, उपकार से ही शांत रहता है| -कालिदास जी

4. सभी वस्तुएं पुरानी ही उत्तम नहीं होती | -कालिदास जी

5. जल तो आग की गर्मी पाकर ही गर्म होता है. उसका अपना स्वभाव तो ठंडा ही होता है. -कालिदास जी

6. जो स्वयं सुंदर है, उसकी सुन्दरता किसी अन्य वस्तु से नहीं बढती -कालिदास जी

7. दुःख या सुख किसी पर सदा ही नहीं रहते. ये तो पहिए के घेरे के समान कभी नीचे, कभी ऊपर यों ही होते रहते हैं -कालिदास जी

8. जो सुख-दुःख के पश्चात होता है, वह साधारण सुख से अधिक सुखमय होता है| -कालिदास जी

कालिदास जी के अनमोल विचार- Kalidas Quotes in Hindi

9. जो महापुरूषों की निंदा करता है, वही नहीं जो उस निंदा को सुनता है, वह भी पाप का भागी होता है | -कालिदास जी

10. उदय होते समय सूर्य लाल होता है और अस्त होते समय भी. उसी संपत्ति हो या विपत्ति; महा पुरुषों में एकरूपता होती है | -कालिदास जी

11. काम की समाप्ति संतोषपूर्ण हो तो परिश्रम की थकान याद नहीं रहती | -कालिदास जी

12.विश्व महापुरुष को ढूंढता है न कि महापुरुष विश्व को | -कालिदास जी

13. पृथ्वी पर तीन रत्न हैं. जल, अन्न और सुभाषित वचन, परन्तु मूढ़जन पत्थर के टुकड़े को रत्न कहते हैं | -कालिदास जी

Previous Post Next Post