साउथ की  इन फिल्मों को देखकर आप खुद को काफी ज्यादा मनोरंजित कर सकते हैं | तो चलिए आज हम साउथ की 10 जबरदस्त फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं |

1. आई


 हिंदी में भी इस फिल्म का टाइटल ये ही है | रोबोट जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर शंकर ने इस फिल्म को निर्देशित किया है | अगर आपने शंकर की बाकी फिल्मे देखी है तो आपको ये पता ही होगा कि उनका निर्देशन किस स्तर तक कमाल का होता है | वो अपनी फिल्मों के एक एक सीन में काफी ज्यादा रोचक तत्व डालते हैं और ऐसा ही उन्होंने इस फिल्म में भी किया है |

2. ईगा


ईगा जिसका हिंदी में नाम है मक्खी | ये एस एस राजमोली की एक बेहतरीन फिल्म है | इस फिल्म की कहानी वैसे तो बदले और पुनर्जन्म पर ही आधारित है लेकिन इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग है | इस फिल्म में एक मक्खी के भावों को वीएफएक्स से दिखाने के लिए आज भी एस एस राजमोली की तारीफ़ की जाती है | अगर आपने एस एस राजमोली की बाहुबली और मग्धीरा देखी है तो एक बार ये फिल्म जरूर देखें |

3. केजीएफ


 इस फिल्म में हमें पता चलता है कोलर गोल्ड फ़ील्ड्स के बारे में जो कर्नाटक में | फिल्म की कहानी तो साउथ की फिल्मों की तरह ही है लेकिन इसका विषय थोडा हट के है और इसे लिस्ट में रखने के पीछे वजह ये है कि फिल्म के अंत में एक सस्पेंस छोड़ दिया गया है यानी कि केजीएफ का दूसरा भाग आने की संभावना पूरी है |


4 .एन्थिरन

 एन्थिरन | अगर आपको हिंदी में इसका नाम याद नहीं आ रहा तो कोई बात नहीं इस फिल्म हिंदी में नाम है रोबोट | शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी अलग है बाकी साउथ फिल्मों से | हालांकि थोड़े बहुत तीर-तुक्के इस फिल्म में भी लगाए गए हैं लेकिन बाकी ये फिल्म बेहतरीन है | कहानी हो एक्शन हो या फिर निर्देशन हर जगह ये फिल्म मनोरंजन करती है | और अगर सच कहें तो रोबोट 2.0 से ज्यादा अच्छी ये फिल्म थी |

5. थुपक्की


 इस फिल्म का हिंदी में टाइटल है इंडियन सोल्जर नेवर ओन हॉलिडे | इस फिल्म में लीड रोल में हैं विजय और इसे निर्देशित किया है ए आर मुरुगदास ने | इसी फिल्म की हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार लीड रोल में है और उस फिल्म का नाम है हॉलिडे | अगर आप जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के शौक़ीन हैं तो ये फिल्म एक बार देखनी तो बनती है | इस फिल्म का हर एक सीन आपको चौंका देता है और अगर आप स्पाई थ्रिल के साथ देशभक्ति की फिल्मों के शौक़ीन हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें |

6 .विक्रम वेधा


 ये एक एक्शन थ्रिल्लर फिल्म है | इस फिल्म की कहानी को विक्रम वेताल कहानी से ले कर के मॉडर्न रूप दिया गया है |

 यानी कि इस फिल्म की कहानी विक्रम वेताल की तरह ही चलती है कि बार विक्रम वेताल को पकड़कर लाता है और वेताल उसे एक स्टोरी सुनाकर उलझा देता है और फिर मौका पाकर भागा जाता है | हालांकि इस फिल्म अंत विक्रम वेताल से अलग है लेकिन हाँ इस फिल्म को देखकर आपको कुछ अलग महसूस होगा और लगेगा कि काश बॉलीवुड भी इस तरह के विषय पर फ़िल्में बनाता |
Previous Post Next Post