IPL: 2020 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम इस साल के प्लेऑफ में पहुँचने वाली चौथी टीम बन गई।


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चोट से उबरकर फिट होकर इस मैच में वापसी कर रहे थे। लेकिन यह मैच उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ। हैदराबाद के खिलाफ फिट होकर मैदान पर दोबारा लौटने वाले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का भी इस मैच में कड़ा इम्तिहान था। रोहित ने इस मैच में वापसी की और अपनी फिटनेस साबित भी की। 



आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में रोहित शर्मा को चयनकर्ताओं ने फिट ना होने की वजह से बाहर रखा था। इस बात को लेकर दिग्गजों ने काफी बातें की और उनको टीम मे शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाया। जिसके बाद रोहित शर्मा ने पहली बार अपनी चोट पर बात की और बताया इस वक्त वह कैसा महसूस कर रहे हैं।

हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक ऐसा दिन नहीं रहा। जिसे हम याद नहीं रखना चाहेंगे। शायद यह इस सीजन का हमारा सबसे खराब प्रदर्शन रहा। हमने कुछ चीजों करने की कोशिश की। लेकिन यह हमारे मुताबिक नहीं गया। 

इसके आगे रोहित शर्मा ने कहा कि हमें इस बात का पता था कि ओस एक भूमिका निभाने वाला है और हम टॉस पर अपना ध्यान नहीं लगाना चाहते थे। लेकिन आज हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। इस वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। 

अपनी चोट को लेकर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मैं वापसी करने से काफी खुश हूं। थोड़ा वक्त लग गया। अब मैं यहां से कुछ और मुकाबलों को खेलने की तरफ देख रहा हूं। देखते हैं, क्या होता है। मेरी चोट यह तो बिल्कुल ठीक है।

इसके आगे रोहित शर्मा ने कहा कि हमने वानखेड़े में खेला है। जहां दूसरी पारी में ओस होती है। आपको अपनी कला पर भरोसा करना होता है और इस बात पर यकीन रखना होता है की आप विकेट चटका सकते हैं। उन्होंने पावरप्ले में काफी अच्छे शॉट लगाए। इसी चीज का उनको फायदा भी मिला। अगर आप ओस होने के बाद भी पावरप्ले में विकेट हासिल करते हैं। तो विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं। यह वाकई एक मजेदार फॉ़र्मेट है।


أحدث أقدم