दुबई: आईपीएल-2020 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आखिरी लीग मुकाबले में हार के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाई। इस तरह प्लेऑफ में उसका सामना हैदराबाद की टीम से दूसरे क्वालीफायर में होगा।



इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को तेजी से रन बनाना होगा। तभी उनकी टीम अच्छा खेल पाएगी।  

सहवाग ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी के तरीके में बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोहली को तेजी से अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव करना होगा। वह 20-25 गेंद लेते हैं। कम से कम तब तेजी से रन बनाने के मूड में आते हैं और तब जाकर वह तेजी से रन बनाना शूरू करते हैं। इसके बाद जब वह आउट हो जाते हैं और फिर उनकी टीम मुश्किल में पड़ जाती है।



इसके आगे उन्होंने कहा कि ऐसा ही कुछ दिल्ली की टीम के खिलाफ भी हुआ। अगर वह आउट नहीं होते। तो 40 गेंद पर 70 या 80 रन कम से कम बनाते। ऐसा होता तो फिर बैंगलोर की टीम दिल्ली के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब होती। जब वह जल्दी आउट हो जाते हैं। उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं होता है। यह 110 या 120 के आस पास ही होता है और टीम को मुश्किल में नजर आती है।

सहवाग ने आगे बताया कि विराट ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद कहा था। हमें बल्लेबाजी में और ज्यादा से ज्यादा बहादुरी दिखाने की जरूरत है। गेंदबाजी में तो हम काफी ठीक रहे थे। शायद हमारे लिए पावरप्ले और अच्छा हो सकता था जो कि हमारी ताकत भी है। अगर हमने कुछ चीजों को अच्छे से लागू किया होता। तो शायद मैच का नतीजा हमारे हक में हो सकता था। 

أحدث أقدم